زبُور 52 : 1 (IRVUR)
ऐ ज़बरदस्त, तू शरारत पर क्यूँ फ़ख़्र करता है? ख़ुदा की शफ़क़त हमेशा की है।
زبُور 52 : 2 (IRVUR)
तेरी ज़बान महज़ शरारत ईजाद करती है; ऐ दग़ाबाज़, वह तेज़ उस्तरे की तरह है।
زبُور 52 : 3 (IRVUR)
तू बदी को नेकी से ज़्यादा पसंद करता है, और झूट को सदाक़त की बात से।
زبُور 52 : 4 (IRVUR)
ऐ दग़ाबाज़ ज़बान! तू मुहलिक बातों को पसंद करती है।
زبُور 52 : 5 (IRVUR)
ख़ुदा भी तुझे हमेशा के लिए हलाक कर डालेगा; वह तुझे पकड़ कर तेरे ख़ेमे से निकाल फेंकेगा, और ज़िन्दों की ज़मीन से तुझे उखाड़ डालेगा। सिलाह
زبُور 52 : 6 (IRVUR)
सादिक़ भी इस बात को देख कर डर जाएँगे, और उस पर हँसेंगे,
زبُور 52 : 7 (IRVUR)
कि देखो, यह वही आदमी है जिसने ख़ुदा को अपनी पनाहगाह न बनाया, बल्कि अपने माल की ज़यादती पर भरोसा किया, और शरारत में पक्का हो गया।
زبُور 52 : 8 (IRVUR)
लेकिन मैं तो ख़ुदा के घर में जैतून के हरे दरख़्त की तरह हूँ। मेरा भरोसा हमेशा से हमेशा तक ख़ुदा की शफ़क़त पर है।
زبُور 52 : 9 (IRVUR)
मैं हमेशा तेरी शुक्रगुज़ारी करता रहूँगा, क्यूँकि तू ही ने यह किया है; और मुझे तेरे ही नाम की आस होगी, क्यूँकि वह तेरे पाक लोगों के नज़दीक खू़ब है। [PE]

1 2 3 4 5 6 7 8 9

BG:

Opacity:

Color:


Size:


Font: