پیَدایش 16 : 1 (IRVUR)
{इस्मा'ईल की पैदाइश़ } और इब्रहाम की बीवी सारय के कोई औलाद न हुई। उसकी एक मिस्री लौंडी थी जिसका नाम हाजिरा था।
پیَدایش 16 : 2 (IRVUR)
और सारय ने इब्रहाम से कहा कि देख, ख़ुदावन्द ने मुझे तो औलाद से महरूम रख्खा है, इसलिए तू मेरी लौंडी के पास जा शायद उससे मेरा घर आबाद हो। और इब्रहाम ने सारय की बात मानी।
پیَدایش 16 : 3 (IRVUR)
और इब्रहाम को मुल्क — ए — कना'न में रहते दस साल हो गए थे जब उसकी बीवी सारय ने अपनी मिस्री लौंडी उसे दी कि उसकी बीवी बने।
پیَدایش 16 : 4 (IRVUR)
और वह हाजिरा के पास गया और वह हामिला हुई। और जब उसे मा'लूम हुआ कि वह हामिला हो गई तो अपनी बीवी को हक़ीर जानने लगी।
پیَدایش 16 : 5 (IRVUR)
तब सारय ने इब्रहाम से कहा, जो जु़ल्म मुझ पर हुआ वह तेरी गर्दन पर है। मैंने अपनी लौंडी तेरे आग़ोश में दी और अब जो उसने आपको हामिला देखा तो मैं उसकी नज़रों में हक़ीर हो गई; इसलिए ख़ुदावन्द मेरे और तेरे बीच इन्साफ़ करे।
پیَدایش 16 : 6 (IRVUR)
इब्रहाम ने सारय से कहा कि तेरी लौंडी तेरे हाथ में है; जो तुझे भला दिखाई दे वैसा ही उसके साथ कर। तब सारय उस पर सख़्ती करने लगी और वह उसके पास से भाग गई।
پیَدایش 16 : 7 (IRVUR)
और वह ख़ुदावन्द के फ़रिश्ता को वीराने में पानी के एक चश्मे के पास मिली। यह वही चश्मा है जो शोर की राह पर है।
پیَدایش 16 : 8 (IRVUR)
और उसने कहा, “ऐ सारय की लौंडी हाजिरा, तू कहाँ से आई और किधर जाती है?” उसने कहा कि मैं अपनी बीबी सारय के पास से भाग आई हूँ।
پیَدایش 16 : 9 (IRVUR)
ख़ुदावन्द के फ़रिश्ता ने उससे कहा कि तू अपनी बीबी के पास लौट जा और अपने को उसके कब्ज़े में कर दे
پیَدایش 16 : 10 (IRVUR)
और ख़ुदावन्द के फ़रिश्ता ने उससे कहा, कि मै तेरी औलाद को बहुत बढ़ाऊँगा यहाँ तक कि कसरत की वजह से उसका शुमार न हो सकेगा।
پیَدایش 16 : 11 (IRVUR)
और ख़ुदावन्द के फ़रिश्ता ने उससे कहा कि तू हामिला है और तेरा बेटा होगा, उसका नाम इस्मा'[* इस के मायने हैं, खुदा ने सुना है ]ईल रखना इसलिए कि ख़ुदावन्द ने तेरा दुख सुन लिया।
پیَدایش 16 : 12 (IRVUR)
वह गोरखर की तरह आज़ाद मर्द होगा, उसका हाथ सबके ख़िलाफ़ और सबके हाथ उसके ख़िलाफ़ होंगे और वह अपने सब भाइयों के सामने बसा रहेगा।
پیَدایش 16 : 13 (IRVUR)
और हाजिरा ने ख़ुदावन्द का जिसने उससे बातें कीं, [† खुदा जोमुझ को देखता है ] अताएल — रोई नाम रख्खा या'नी ऐ ख़ुदा तू बसीर है; क्यूँकि उसने कहा, क्या मैंने यहाँ भी अपने देखने वाले को जाते हुए देखा?'
پیَدایش 16 : 14 (IRVUR)
इसी वजह से उस कुएँ का नाम बैरलही [‡ जिंदा खुदा का कुआँ जो मुझ को देखता है ]रोई पड़ गया; वह क़ादिस और बरिद के बीच है।
پیَدایش 16 : 15 (IRVUR)
और इब्रहाम से हाजिरा के एक बेटा हुआ, और इब्रहाम ने अपने उस बेटे का नाम जो हाजिरा से पैदा हुआ इस्मा'ईल रख्खा।
پیَدایش 16 : 16 (IRVUR)
और जब इब्रहाम से हाजिरा के इस्मा'ईल पैदा हुआ तब इब्रहाम छियासी साल का था।
❮
❯
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16